रायपुर। मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 हेतु मरवाही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज नाम वापसी पश्चात कुल 8 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। अभ्यर्थियों को रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्रतीक चिन्ह भी आबंटित किए गए।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थी,पार्टी का नाम एवं उन्हें आबंटित प्रतीक चिन्ह का विवरण इस प्रकार है।

भारतीय जनता पार्टी से डॉ. गंभीर सिंह प्रतीक चिन्ह कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस से डॉ. के.के. ध्रुव प्रतीक चिन्ह हाथ, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से डॉ. उर्मिला सिंह मार्को प्रतीक चिन्ह ट्रेक्टर चलाता किसान, आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से पुष्पा खेलन कोर्चे प्रतीक चिन्ह कोट, भारतीय ट्रायबल पार्टी से बीरसिंह नागेश प्रतीक चिन्ह ऑटो रिक्शा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रितु पन्द्राम प्रतीक चिन्ह आरी, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते (अमित) प्रतीक चिन्ह एअरकंडीशनर, और निर्दलीय श्रीमती सोनमती सलाम को बाल्टी प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।