रायपुर। मरवाही चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, राजनीतिक दलों के बीच जबानी जंग तेज होती जा रही है. ताजा हमला अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किया है, जिसमें उन्हें जोगरिया रोग से ग्रसित बताते हुए, स्वस्थ होने के लिए जल्द वैक्सीन आने की बात कही है. इस हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने उल्टे अमित जोगी को जोगरिया रोग से ग्रसित बताते हुए सीएम भूपेश बघेल को प्रमाणित चिकित्सक बता दिया है.

जेसीसीजे और कांग्रेस के बीच नए युद्ध की शुरुआत अमित जोगी के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम लिखी चिट्ठी से हुई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि मरवाही उप चुनाव जौतने के लिए खुले आम साड़ी , शाल, शराब, कंबल, बरतन, बकरा, बाली, पायल, सब बंटवा दिया. एक-एक वोट के लिए 15000 रुपए भी दे दिया. अमित जोगी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पहले उनके पिता अजीत जोगी और उनसे “जोगेरिया’ रोग से ग्रसित थे. अब मेरी माँ और मेरे दुधमुंहे बेटे की माँ ऋचा का भी जोगेरिया रोग हो गया है. इसके साथ उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना की वैक्सीन के साथ जोगेरिया की भी वैक्सीन जल्द आएगी, जिससे वे जल्द स्वस्थ हो सके.

भूपेश हैं प्रमाणिक चिकित्सक

अमित जोगी के पत्र के जवाब में कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा कि अमित जोगी पर जोगरिया बीमारी से ग्रसित होने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस रोग के प्रमाणिक चिकित्सक करार दिया. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भूपेश बघेल ने इस बीमारी का बहुत हद तक इलाज कर दिया है, जो थोड़ी-बहुत बीमारी बची है, उसका इलाज मरवाही की जनता कर देगी.