विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। मरवाही उपचुनाव के लिए आज भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ डॉ रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय मौजूद थे. दो लोगों के साथ डॉ गंभीर सिंह जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नामंकन दाखिल किया. नामंकन दाखिल करने के बाद डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा. रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो-जो वादे किए, उसमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया ना ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिला ना की किसानों को धान के 2500 रुपया मिला. यहां तक कि प्रदेश में शराबबंदी किया गया.
प्रदेश की जनता को बरगला कर वोट लेने वाली कांग्रेस सरकार एक ऐसी सरकार जहां पर शासकीय शराब दुकानों में भी अवैध शराब बेची जा रही है. नरवा गरवा योजना ने पूरे प्रदेश के सरपंचों को कर्जदार बना दिया. वहीं डॉ रमन सिंह ने मरवाही प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह बहुत सेवाभावी है उनका परिवार पीढ़ियों से मरवाही की सेवा में लगा हुआ है. इतनी पढ़ाई करने के बाद बाहर रहने के बावजूद इनके मन में क्षेत्र की सेवा करने क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर इनके मन में पीड़ा है. उनके भाव को मरवाही की जनता जरूर सम्मान देगी.
मरवाही उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह का नामांकन जमा करने के लिए भाजपा के सभी शीर्ष नेता पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मरवाही चुनाव में कांग्रेस हारेगी यह तय है और सरकार हारेगी यह तय है. भाजपा अपने 15 सालों में किए गए विकास को लेकर जनता के बीच में जाएगी यहां की जनता देख रही है की भाजपा शासनकाल में जो विकास हुआ वह ना पहले हुआ था और ना अभी हुआ है. यहां की सड़कें, स्कूल, कॉलेज व ओवरब्रिज यह सब कुछ भाजपा शासनकाल में ही आया है.
कांग्रेस के जमाने में यहां कोई काम हुआ ही नहीं है. भाजपा जीतने के लिए चुनाव लड़ रही है. भाजपा के प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह पढ़े-लिखे चिकित्सक और आदिवासी समाज के लिए लड़ने वाले नेता है. अमित जोगी और ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र पर लगातार प्रशासन द्वारा लिए जा रहे हैं निर्णय पर अग्रवाल ने कहा कि चुनाव स्वतंत्र होना चाहिए. चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए और इन हरकतों से पता चलता है कि कहीं ना कहीं सरकार डर रही है घबरा रही है, इसलिए बाधा डाल रही है. वहीं कांग्रेस और जनता कांग्रेस में मुख्य चुनौती किसे मानते के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा खुद से ही अपना कंपीटिशन करती है कि पहले से अच्छा करना है.
नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रदेश भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की अगुवाई में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, रामसेवक पैकरा, बिलासपुर सांसद अरुण साव ,नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के साथ लगभग प्रदेश के शीर्ष नेता मौजूद रहे.