गौरला। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के अन्याय, अत्याचार के खिलाफ मरवाही की जनता में बदलाव का मन दिख रहा है. जनता में प्रदेश सरकार को लेकर जो जनाक्रोश है, वह सबके मनोभाव से समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जन आंकाक्षी योजनाओं का मरवाही के साथ पूरे प्रदेश की जनता को कोई लाभ नही मिल रहा है. जिसे भी लेकर जनता में साफ आक्रोश दिख रहा है. जिसका जवाब भी आने वाले तीन दिसम्बर को जनता कांग्रेस को जरूर देगी. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि स्व. अजीत जोगी के परिवार को बदले भावना से प्रदेश की सरकार प्रताड़ित कर रही है. प्रदेश सरकार के बदले की कार्रवाई से जनभावना को आघात पहुंचा है. मरवाही की जनता ने तय कर लिया है कि स्व. जोगी को स्मरण कर मतदान करेगी. नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने रानीझाप,,नेवरी, बेलगोहनी सहित कई गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी डॉ.गंभीर सिंह को समर्थन देने की अपील की है.
प्रदेश अध्यक्ष साय, सांसद नेताम,पूर्व मंत्री अग्रवाल ने चुनावी चौपाल में लिया हिस्सा
मरवाही के विकास के लिए बदलाव जरूरी : साय
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मरवाही उपचुनाव के अंतिम दौर प्रचार में हिस्सा लेते कई गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि मरवाही के विकास के लिये बदलाव जरूरी है. इलाके की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. उनके सामने भाजपा ही मजबूत विकल्प है. उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर प्रदेश की सरकार नाकाम है. इस नाकाम प्रदेश की सरकार ने हर वर्ग में अपना भरोसा खो दिया है. प्रदेश अध्यक्ष साय ने गांगपुर,देवीचौरा,डाहीबहरा,ईपानी सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नवीन मारकंडे,नीरज जैन,बृजलाल राठौर, कन्हैया राठौर,विश्नाथ पेन्द्र,राजू यादव ,जीवन सिंह,हरवंश चौहान सहित पार्टी कार्यकर्ता,पदाधिकारी व आमजन मौजूद थे.
वनवासी समाज में आक्रोश : नेताम
राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कहा कि मरवाही में वनवासियों के साथ हो रहे लगातार अन्याय से समाज में आक्रोश है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि समाज के हर वर्ग का समग्र विकास हो ,लेकिन प्रदेश की इस असफल सरकार को जनता की भावनाओं से कोई मतलब नही है. राज्यसभा सांसद नेताम ने मरवाही के दक्षिण मंडल के मचगांव में जनसंपर्क मे हिस्सा लेकर भाजपा को समर्थन देने की अपील की है.
मरवाही का मन भाजपा के संग : अग्रवाल
पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मरवाही का मन भाजपा के संग है. हमें विश्वास है मरवाही में हमारी जीत तय है. भाजपा को जनता से मिल रहे समर्थन से कांग्रेस भयभीत है. यही कारण है कि कांग्रेस अब मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये कुछ भी कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, सांसद अरूण साव,पूर्व मंत्री अजय अग्रवाल,विधायक सौरभ सिंह, रजनीश सिंह सहित स्टार प्रचारक व पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
अस्मिता, विरासत व संस्कृति के साथ खिलवाड़ : विकास मरकाम
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि वो आदिवासियों की अस्मिता, विरासत व संस्कृति के साथ खिलवाड़ कर रही है और इसका खामियाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा.
उन्होने कहा कि कोंडागांव की घटना हो या बलरामपुर की घटना हो या फिर धरमजयगढ़ की घटना हो, सभी जगहों पर आदिवासी समाज की बेटियों के साथ दुष्कर्म व बलात्कार की अमानवीय घटनाएं हुई है और पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को दबाने की पुरजोर कोशिश में लगा रहा. उपचुनाव हो रहे मरवाही में तो कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के पुत्र द्वारा आदिवासी समाज की बेटी, जो दो बच्चों की माँ है, उन्हें बहला-फुसलाकर ले जाने की घटना भी सामने आयी है. जिस पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है. ये सभी घटनाएं आदिवासी अस्मिता को चोट पहुंचाने वाली हैं.
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मरकाम कहा कि इसके अलावा प्रदेश की कांग्रेस सरकार हम आदिवासियों के आराध्य बूढ़ादेव के नाम से राजधानी रायपुर में गोंड़ राजा रायसिंह जगत द्वारा निर्मित बूढ़ातालाब के पिछले हिस्से को पाटकर हमारी विरासत के साथ खिलवाड़ कर रही है.
कर्मयोगी कार्यकर्ता मरवाही में खिलायेंगे कमल : चंदेल
छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल ने कहा कि मरवाही में हमारी जीत तय है. जनता से मिल रहे व्यापक समर्थन से भाजपा का कमल जरूर खिलेगा. पार्टी का हर कर्मयोगी कार्यकर्ता मरवाही विजय के प्रण-प्राण लिये जुटा हुआ है. हमारी लड़ाई अलोकतांत्रिक प्रक्रिया से है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता के मद में चूर होकर चुनाव को प्रभावित करना चाहती है. प्रदेश की असफल सरकार को मरवाही की जनता ,जवाब देने का मन बना ली है. हम मरवाही विजय हासिल कर इतिहास रचने जा रहे हैं. मरवाही के परिणाम को लेकर कांग्रेस परेशान है. उन्होंने कहा कि मरवाही चुनाव, प्रदेश की सियासी फिजा को बदलने वाला होगा. छत्तीसगढ़ की अंहकारी सरकार को तीन नवम्बर के बाद करारा जवाब मिल जायेगा. विधायक नारायण चंदेल ने मरवाही के कई क्षेत्रों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को समर्थन देने की अपील की है.
आदिवासियों को बेदखली का कानून बना रही कांग्रेस सरकार : कश्यप
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार आदिवासियों को जमीन से बेदखली के कानून लाने की तैयारी कर रही है. इसके लिये बाकायदा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की अध्यक्षता में एक उप समिति भी बनाई गयी है, जो प्रदेश सरकार को भू राजस्व संहिता की धारा 165 में संशोधन का प्रस्ताव देने वाली है. उन्होंने कहा कि भू राजस्व धारा 165 के कारण ही वर्तमान में आदिवासियों की जमीन सुरक्षित है. लेकिन कांग्रेस की सरकार आदिवासी समाज के भावनाओं के विपरीत फैसला लेने की तैयारी कर रही है, ताकि जनजाति क्षेत्रों में समाज की जमीन को अन्य लोगों को बेचा जा सके.
पूर्व मंत्री कश्यप ने कहा कि समाज के हितों को ध्यान में रखकर इस प्रस्ताव पर पुनविचार किया जाना चाहिये. इस प्रस्ताव से समाज के अस्मिता पर भी असर पड़ेगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी आदिवासी समाज से ही है. उन्हें इस प्रस्ताव का विरोध करना चाहिये. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कश्यप ने कहा कि आदिवासी समाज का अहित हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.