
विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा। जिले के अधिकारी-कर्मचारी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं. मैं जानता हूं कि 3 साल तक यह कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन हम भूलेंगे नहीं, हमने इन सब का नाम नोट कर के रखा हुआ है जब 2023 में भाजपा की सरकार फिर से आएगी, तब हम इनसे हिसाब चुकता करेंगे. यह बात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मरवाही के दूरस्थ इलाके पूटा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही.
मरवाही उपचुनाव मैं अब प्रचार प्रसार का दौर लगातार बढ़ते जा रहा है. रोजाना कांग्रेस, जोगी कांग्रेस और भाजपा के नेता गांव-गांव पहुंचकर अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. आदिवासियों के बीच भाजपा की पूछ परख बढ़ाने के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैरा दूरस्थ ग्राम पूटा में आयोजित कमर आदिवासी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए.
सभा को संबोधित करते हुए विष्णुदेव साय ने जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बिना नाम लिए अल्टीमेटम देते हुए कहा कि इसलिए मैं इन अधिकारियों कर्मचारियों को चेतावनी देता हूं कि निष्पक्ष होकर अपना काम करिए आप का वेतन जनता के पैसों से मिलता है ना कि कांग्रेस से अगर अभी नहीं सुधरे तो 3 साल बाद उन्हें पछताना पड़ेगा यह बात आप लोग गांठ बांधकर सुन लीजिए. सभा में भाजपा के सभी संभावित प्रत्याशी समीरा पैकरा, डॉ. गंभीर सिंह, अर्चना शंकर पोर्ते और रामदयालु भी मौजूद थे.
देखिए वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Tk4z6ZNCr8k[/embedyt]