रायपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने युद्धवीर सिंह जूदेव की चिट्ठी को लेकर बयान दिया है. साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में टिकट देने का एक सिस्टम है, प्रदेश में चुनाव समिति है, केंद्र में केंद्रीय चुनाव समिति है. प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग 3 तारीख को हुई है, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से लेकर सभी चुनाव समिति के सदस्य थे, उसमें नामों पर विचार हुआ. विचार विमर्श के बाद 4 नाम का पैनल चुनाव समिति को हमने भेजे हैं. चुनाव समिति ने डॉक्टर गंभीर सिंह का नाम फाइनल किया. हम लोगों का जशपुर राज परिवार से पुराना रिश्ता है. दिलीप सिंह जूदेव हमारे राजनीति के हैं. हम समझते हैं कि आज हम जिस मुकाम पर है वहां तक हमें पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है. शुभचिंतक होने के नाते उन्होंने चिट्ठी लिखी है.

बता दें कि पूर्व विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव की प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को मरवाही उपचुनाव के उम्मीदवारी को लेकर एक चिट्ठी लिखी थी, इस चिट्ठी में जूदेव ने साय को खुद चुनावी मैदान में बतौर उम्मीदवार उतरने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था है कि ‘ताकत दिखाने का यह सबसे सही समय है’.

इसे भी पढ़े- संगठन में चिट्ठी पर जमकर चर्चा, आला नेताओं का तर्क, चिट्ठी के बहाने प्रदेश नेतृत्व से जुड़े लोगों पर निशाना साध रहे जूदेव

प्रदेश में धान खरीदी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष से सरकार से की मांग कहा कि इस साल इंद्रदेव की कृपा से बहुत अच्छी बारिश हुई है. पूरे छत्तीसगढ़ में धान का बंपर पैदावार हुई है.सरकार करीब 19 लाख किसानों से 84 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी करती है. इस साल ज्यादा पैदावार है. इस साल भारत सरकार 80 लाख मैट्रिक टन चावल सेंटर पुल में ले रही है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हमारी मांगे है कि इस बार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करें.

जाति विवाद पर साय बोले कि जोगी की जाति की जानकारी जब पूरे छत्तीसगढ़ को है, उन्हें सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा लेकिन आज तक उनका जाति का मामला क्लियर नहीं हुआ है. भाजपा के लोग भी उनके खिलाफ में गए थे, लेकिन यह समझ नहीं आता है कि जब जोगी जी जब कांग्रेस से लड़े थे तो उनके जाति के संबंध में कोई दिक्कत नहीं थी. आज कांग्रेस से बाहर होकर लड़ रहे तो उन्हें उनकी जाति पर दिक्कत हो रही है.

मरवाही प्रत्याशी पर प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि गंभीर सिंह का भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, गंभीर सिंह एमबीबीएस डॉक्टर है और वहां उनका स्वयं का अस्पताल भी है और कई वर्षों से वे मरवाही क्षेत्र में उनका पैतृक गांव है, उनकी खेती है अपना घर है, तो वहां की जनता को अपना समझ कर नि:शुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप लगाते रहते हैं. पूरे विधानसभा क्षेत्र में उनकी पहचान है, इसका लाभ उनको मिलेगा.