विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा के 3 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए आज शाम 5 बजे से प्रचार-प्रसार थम जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला निर्वाचन ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं कोरोना का संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग के गाइडलाइंस को विशेष रूप से ध्यान में रखकर दिशा निर्देश दिए गए हैं.

जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए आज हम 146 मतदान केंद्रों के लिए निर्वाचन व पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन कार्यालय से रवाना कर रहे हैं. सोमवार को 140 मतदान केंद्रों के लिए दल को रवाना किया जाएगा. वहीं चुनाव में 126 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद होगा. इसके अलावा केंद्रीय माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी की गई है.

उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओं को सिंगल हैंड ग्लव्स दिया जाएगा एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ सारे कर्मचारियों को भी सैनिटाइजर मास्क और सिंगल हैंड ग्लब्स उपलब्ध कराया गया है. आज शाम 5.30 बजे के बाद मरवाही विधानसभा के बाहर के जो लोग हैं, उनको विधानसभा छोड़कर बाहर जाने के लिए निर्देशित किया गया है, वहीं इसकी निगरानी के लिए विशेष दल बनाकर चेकिंग भी की जाएगी.