दिनेश द्विवेदी, कोरिया। मरवाही उपचुनाव में जनता कांग्रेस के भाजपा को समर्थन दिए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा और जोगी कांग्रेस के बीच पहले से गठबंधन रहा है. हम तो पहले ही कहते रहे हैं कि जनता कांग्रेस भाजपा की बी टीम है.
मनेंद्रगढ़ में प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में मरवाही उपचुनाव में जेसीसी के भाजपा को समर्थन दिए जाने के सवाल पर कहा कि यह सब लोग जानते थे कि इनके बीच सालों से गठबंधन है. लेकिन पहली बार खुले में स्वीकार किए हैं. रमन सिंह स्वीकार किए हैं, अमित जोगी स्वीकार कर रहे हैं.
मरवाही में दो स्थानों में सीएम की सभा
मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार तीसरे दिन प्रचार करेंगे. शनिवार को मरवाही के लोहारी और नवागांव में वे चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के पक्ष में जनता से समर्थन मांगेंगे.
इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING: मरवाही उपचुनाव में जोगी कांग्रेस ने दिया भाजपा को समर्थन, अमित जोगी ने की ये अपील