रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. पाँच चरणों की गिनती पूरी हो चुकी है. भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह लगातार कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. के.के. ध्रुव से पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. ध्रुव 14 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझान में कांग्रेस निर्णायक बढ़त की ओर है. लेकिन इन आँकड़ों से परे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय का कहना है मरवाही में जीत भाजपा की ही होगी.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में विष्णुदेव साय ने कहा कि अभी काउंटिंग की शुरुआत है. हम जरूर जीतेंगे. अभी इंतजार करना होगा. बिहार के नतीजे देखिए, शुरुआती दौर में महागठबंधन आगे थी, लेकिन अब एनडीए आगे है. यहां भी नतीजे बदलेंगे.
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया. कहा कि जिला प्रशासन कांग्रेसी एजेंट के रूप में काम कर रहा था. पैसे से लेकर साड़ी, कंबल, शराब सब बांटा गया. कांग्रेस सरकार ने जोगी परिवार को चुनाव लड़ने से वंचित किया. इसकी नाराजगी क्षेत्र में सरकार को लेकर थी. इसका फायदा बीजेपी को होगा.
उन्होंने कहा कि मरवाही कांग्रेस के प्रभाव वाला क्षेत्र रहा है. जिस तरह से इस क्षेत्र में हमारे पदाधिकारियों ने, कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है. इसका लाभ बीजेपी को मिलेगा. सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. हमारे अच्छे कामों के बूते हम जनता का समर्थन जुटाएंगे और जीत दर्ज करेंगे