रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मरवाही उपचुनाव जीतने का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने जेसीसीजे के फैसले का स्वागत किया. उपचुनाव में भाजपा को समर्थन देने के निर्णय पर रमन सिंह ने रेणु जोगी, अमित जोगी और धर्मजीत को धन्यवाद दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जेसीसीजे के समर्थन देने का मुख्य कारण स्वाभिमान की रक्षा और अपमान है. उनके क्षेत्र में स्वर्गीय अजीत जोगी का अपमान किया गया. बैनर पोस्टर जलाए गए. इस तरह के कृत्य से कांग्रेस का ज़मानत ज़ब्त हो जाएगा. दो दिन के मरवाही दौरे में कई लोगों से मिला. वहां आमजन का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस बार बीजेपी की जीत पक्की है. अपमान का बदला लेने के लिए रेणु जोगी चुप नहीं बैठेगी, जी तोड़ मेहनत जारी है.
रमन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि मरवाही में लगातार रेणु जोगी की स्वाभिमान रक्षा की अपील की जा रही है. कांग्रेस शराब, बिजली, रेत, सीमेंट का डील कर रहे हैं. उनका तो आरोप लगाने का काम है. जितना विकास का दावा मरवाही में किया जा रहा है इतना तो प्रदेश में नहीं हुआ है.
बी टीम के आरोप पर कहा कि इसमें कोई सौदा वाली बात नहीं है, पुलिस और जिला कलेक्टरों को दूसरे काम में लगा दिया गया है यही कारण है अपराध बढ़ रहे हैं. साथ ही प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर दो टूक कहा कि जिन लोगों को जो काम करना चाहिए उन लोगों को दूसरे काम में लगा दिया गया है. चाहे पुलिस की बात करें या जिला कलेक्टरों की, इसी कारण से प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है.