विप्लव गुप्ता,पेंड्रा। मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन है. नामांकन के आखिरी दिन जनता कांग्रेस जोगी से प्रत्याशी और जनता कांग्रेस प्रमुख अमित जोगी और ऋचा जोगी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान अमित जोगी की माँ रेणु जोगी भी मौजूद रहीं.
नामांकन दाखिल करने से पहले अमित जोगी कब्रिस्तान पहुंचे और पिता अजीत जोगी के कब्र में फूल चढ़ाने के बाद निर्वाचन कार्यालय के लिए रवाना हुए. इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. बता दें कि कल बीजेपी प्रत्याशी गंभीर सिंह ने नामांकन दाखिल किया था.
नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत में अमित जोगी ने कहा कि राज्य सरकार हमें चुनाव लड़ने से रोकने के लिए हर प्रयास कर रही है. कल नामांकन के एक दिन पहले मेरी पत्नी ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया है और आज मुझे उम्मीद है कि मेरा भी जाति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया जाएगा.
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 50 विधायक और 6 से 7 मंत्री यहां बैठा दिए हैं. एक-एक वोट के लिए 15 हजार, सोने की बालियां, साड़ी, बर्तन सब कुछ बांटे जा रहे हैं, जो पूरी ताकत लगा दी गई है, तो एक परिवार से इतना डर क्यों ? अमित जोगी ने आगे कहा कि मैं तो शुरू दिन से कह रहा हूं कि उन्होंने अपनी हार लड़ाई होने के पहले ही मान ली है.
मुख्यमंत्री जी हमसे कुश्ती लड़ना चाहते हैं, जब आप खुद से ही कुश्ती लड़ोगे और दूसरे को मैदान में आने ही नहीं दोगे, तो वह जीत कैसी. यह तो हंसी के पात्र बन रहे हैं और मैं नहीं चाहता कि हमारे मुख्यमंत्री हंसी के पात्र बने.