रायपुर। प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की आज अहम बैठक शाम 7 बजे रखी गई है. बैठक के बाद मरवाही उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो सकता है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने 7 दावेदारों का पैनल तैयारी किया है. इसी में से ही एक नाम पर आम राय बनाई जाएगी.
बैठक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी पी.एल पुनिया, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की अगुवाई में होगी. इसमें मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ प्रत्याशी के नाम पर मंथन होगा. साथ ही मंत्रियों और पदाधिकारियों समेत विधायकों को सौंपे टास्क जाएंगे. इसके बाद विधानसभा में चुनाव प्रचार अभियान जोर पकड़ेगा.