गौरेला। मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान का समय समाप्त हो गया है. भाजपा, कांग्रेस समेत 8 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. निर्वाचन कार्यालय द्वारी जारी आंकड़े के मुताबिक, शाम 6 बजे तक 77.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. ये अंतिम आंकड़े नहीं है. आगे इसमें और बढ़ोतरी होगी. चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे.
बता दें कि मरवाही विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के सुगम मतदान के लिए 49 सहायक केन्द्र समेत कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस निर्वाचन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के मतदाताओं, दिव्यांग और कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए पहली बार डाक मतपत्रों से मतदान की सुविधा दी गई थी. निर्वाचन आयोग के इस पहल का व्यापक असर देखा गया. कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे, उन्हें मतदान के अंतिम 1 घंटे में मतदान की सुविधा प्रदान की गई.
ये 8 प्रत्याशी हैं मैदान में
मरवाही उपचुनाव के लिए मैदान में बीजेपी-कांग्रेस सहित कुल 8 प्रत्याशी मैदान में हैं. कांग्रेस के डॉ. केके ध्रुव, भाजपा से डॉ.गंभीर सिंह, रागोपा से उर्मिला मार्को, गोगोपा से रितु पेन्द्राम, अम्बेडकर राइट पार्टी से पुष्प कोरचे, भारतीय ट्राइबल पार्टी से वीर सिंह नागेश, भारतीय सर्वजन हिताय पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते, निर्दलीय सोनमती सलाम शामिल हैं.