गौरेला। मरवाही उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रही है. कांग्रेस चुनाव जीतने किसी भी हद तक जा रही है. वे जानते है कि जनता में सरकार के प्रति आक्रोश है. कांग्रेस पार्टी जनता की नाराजगी झेल रही है. वहीं कांग्रेस का प्रत्याशी बाहरी है. भाजपा का उम्मीदवार स्थानीय है. भाजपा के साथ क्षेत्र की जनता है. भाजपा रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेगी.

अमर अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को एहसास हो गया कि वे चुनाव हार रहे हैं. इसलिए गोंडवाना पार्टी को भी तोड़ने का प्रयास किया. कांग्रेस को हम फर्जी मतदान करने नहीं देंगे. कांग्रेस सत्ता के दम पर भाजपा की जीत चुरानी चाह रही, लेकिन हम इसे सफल होने नहीं देंगे. भाजपा और जोगी कांग्रेस के एक होने से मरवाही में एक और एक 11 हो गई है.