रायपुर. कांग्रेस के इस भारत बंद को मिले सभी पार्टी के सहयोग से राजधानी समेत पूरे प्रदेश में जनता के स्वतः स्फूर्त से सफलता पूर्वक बंद किया गया. इस सफलता के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी हड़ताल करते हुएे साधुवाद दिया है. कम्युनिस्ट पार्टी ने भी केंद्र सरकार को तत्काल पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस के दाम घटाने की बात कहीं है.
हड़ताल के दौरान पार्टी ने कहा कि जनता के अभूतपूर्व गुस्से की अभिव्यक्ति हुई है. इसलिए केंद्र सरकार को तत्काल पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस के दाम घटाने चहिए. इस पर उत्पाद शुल्क कम करने चाहिए. क्योंकि अब जनता यही नारा लगा रही है,”बहुत हुई महगाई की मार अब जनता बदलेगी ये सरकार”.
इस दौरान हड़ताल में रायपुर में माकपा नेता संजय पराते, धर्मराज महापात्र, एम के नंदी, प्रदीप गभने, भाकपा नेता आर डी सी पी रॉव व माकपा कार्यकर्ता अजय, अतुल, शीतल पटेल, एस सी भट्टाचार्य, निमाई गायन, केशव सरकार, कृष्ण कुमार, बीर सिंह, लक्ष्य साठवाने, अमित ठाकुर, विशु साहू, आकाश साहू, भगत साहू, सूरज सेन , कमल पटेल, पिंटू शर्मा, रिनेश लसेल, सुमन गभने शामिल रहे.