इस्‍लामाबाद। पाकिस्तानी कट्टपंथियों को एक और मौका मिल गया, जब पंजाब की नवनियुक्त मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पूरे छूने को हिन्दू मजहब से जोड़ते पाकिस्तानी सवाल उठाने लगे, जिसका कुछ लोगों ने करारा जवाब भी दिया. इसे भी पढ़ें : सदन में पहली बार चुनकर आए विधायकों-मंत्रियों के प्रदर्शन से सीएम साय गदगद, कहा- ऐसा लगा ही नहीं कि यह नई विधानसभा है…

पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत की नवनियुक्त मुख्‍यमंत्री मरियम नवाज के अपने पिता नवाज शरीफ के पैर छूने का विवाद तब पैदा हुआ, जब पाकिस्‍तान के चर्चित पत्रकार हामिद मीर के नाम से बने फर्जी X अकाउंट से वीडियो को पोस्‍ट करते हुए सवाल किया गया कि ‘यह (पैर छूना) प्रथा किस धर्म में है?’

इसे भी पढ़ें : गजब!, तमिलनाडु की द्रमुक सरकार के मंत्री का विज्ञापन बना जगहंसाई का कारण, इसरो के अंतरिक्ष यान पर लगा दिया चीन का ध्वज…

इस पर तत्काल प्रतिक्रिया भी आने लगी. कई लोगों ने इसे जहां हिन्दू धर्म से जोड़ दिया, तो कई लोग नवाज शरीफ के खानदान का इतिहास खोदने लगे. एक यूजन ने कहा कि नवाज शरीफ का परिवार भारत से आया था, और इसी वजह से ये लोग पैर छूते हैं. हालांकि, पाकिस्‍तान की चर्चित महिला पत्रकार आरजू काजमी ने बचाव करते हुए कहा कि पैर छूने को ही तमीज कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक, पिस्टल लेकर CM हाउस पहुंचा युवक, तीन सुरक्षाकर्मी

संदीप नील नाम यूजर ने लिखा, इसे सनातन धर्म कहते हैं. वरुण शर्मा ने लिखा कि पाकिस्‍तान में हिंदू पूर्वज रहे हैं. आलोक नौटियाल ने लिखा, ‘पैर छूना हिंदू धर्म में है. आपके पूर्वज भी हिंदू थे. अपने परदादा के नाम का पता करें. मैडी नाम के यूजर ने लिखा, ‘आप एक महिला का क्‍यों अपमान कर रहे हैं. शर्म नहीं आती, धर्म को कौन ध्‍यान देता है, यह केवल सम्‍मान देने का एक तरीका है.’

इसे भी पढ़ें : 3132 किलो ड्रग्स, 2000 करोड़ कीमत…गुजरात के समंदर से नौसेना और NCB ने पकड़ी अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप, गृह मंत्री अमित शाह ने दिया ये रिएक्शन

दरअसल, मरियम नवाज शरीफ जब से पंजाब की मुख्‍यमंत्री बनी हैं, तब से वह कट्टरपंथी गुटों और इमरान समर्थकों के निशाने पर हैं. पाकिस्‍तान में इन दिनों ईशनिंदा का मुद्दा काफी गरम है और इसी बीच अब मरियम को हिंदू धर्म से जोड़कर उन्‍हें मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर लाने की कोशिश की गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक