
Masane Ki Holi : इस साल होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा. होली पर हर क्षेत्र और शहर में अलग-अलग परंपराओं के बारे में सुना होगा. वहीं वारणसी में होली चिताओं की भस्म से खेली जाती है. काशी के महाश्मशान घाट पर होली को रंग-गुलाल नहीं बल्कि चिताओं के भस्म से खेला जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस अनूठी परंपरा को खुद भगवान शिव ने शुरू किया था.

काशी में मनने वाली ‘मसाने की होली’ को लेकर मान्यता है कि रंगभरी एकादशी के दूसरे दिन काशी के मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर भगवान शिव भस्म की होली खेलते हैं. इस दौरान भोलेनाथ के भक्तगण जमकर नाचते-गाते हैं. वहीं ‘मसाने की होली’ पर मणिकर्णिका घाट हर-हर महादेव से गूंज उठता है. होली खेलने महिला साधु और बाबा विश्वनाथ के भक्त अघोरी, संन्यासी भी आते हैं.
ऐसे हुई थी परंपरा की शुरुआत
वारणसी की मसाने की होली को लेकर मान्यता है कि भगवान शिव मां पार्वती के साथ गौना कराने के बाद उन्हें रंगभरी एकादशी के दिन काशी लेकर आए थे. काशी में उन्होंने अपने गणों के साथ होली खेली थी. वहीं इस रंगोत्सव से श्मशान में बसने वाले भूत, प्रेत, पिशाच, यक्ष गन्धर्व, किन्नर और दूसरे जीव-जंतु भगवान शिव की होली में शामिल नहीं हो पाए थे. इसके बाद भगवान शिव खुद दूसरे दिन यानी रंगभरी एकादशी के ठीक एक दिन बाद श्मशान में बसने वाले भूत-पिशाचों के साथ होली खेली थी और तभी से ये परंपरा शुरू हुई थी.
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज