कुंदन कुमार/पटना: डॉग बाबू के नाम से कुत्ते का निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने के मामले में मसौढ़ी अंचल के कार्यपालक सहायक मिंटू कुमार निराला को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मिंटू जहानाबाद के घोसी का रहने वाला है और उसने खुद यह आवेदन डाउनलोड भी किया था और स्वीकृति करने के लिए भी भेज दिया था. 

सोशल मीडिया पर वायरल 

मंगलवार को पटना डीएम डॉक्टर त्याग राजन और सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार पटना के मसौढ़ी पहुंचे, जहां जांच में पाया गया कि मिंटू ने 15 जुलाई की सुबह 9:41 पर खुद ही उक्त आवेदक के साथ कुत्ते का फोटो लगाकर अपलोड किया. बड़े अधिकारी को भेज कर धोखे से इसकी स्वीकृति ले ली. इसके बाद अपनी ही कंप्यूटर से इसे डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया. 

कई बिंदुओं पर चल रही है जांच 

मिंटू मसौढ़ी प्रखंड में कार्यपालक सहायक के पद पर काम कर रहा था, जब मामले ने तूल पकड़ा तब मिंटू ने अपने कंप्यूटर और सोशल मीडिया का सारा डाटा डिलीट कर दिया. डीएम ने कहा कि सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे बर्खास्त करने की कार्रवाई चल रही है, लेकिन ऐसा करने के पीछे उसकी क्या मनसा था और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है. इन बिंदुओं पर भी जांच चल रही है. 

अनधिकृत ढंग से बनाता था प्रमाण पत्र

जांच में यह बात सामने आई है कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए मिंटू की प्रतिनियुक्ति अनुमंडल कार्यालय में की गई थी. इसके बाद वह ऑफिस टाइम से एक घंटा पहले अंचल कार्यालय पहुंचता था और इस दौरान वह अपने काउंटर के कंप्यूटर से अनधिकृत ढंग से आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने का भी काम करता था. 

ये भी पढ़े- Bihar News: पटना में 15 अगस्त से मेट्रो शुरू करने की योजना, जानें कहां से कहां तक चलेगी ये ट्रेन