रायपुर. श्मशान घाट की जमीन बचाने के लिए नई कवायद शुरू हो गई है. यह कवायद बैकुंठधाम निर्माण समिति के सदस्यों और गुढ़ियारी क्षेत्र की जनता ने की है. मंगलवार को हनुमान जी की पूजा अर्चना और सुंदरकांड के साथ अनशन प्रारंभ किया है.
इस इलाके में रहने वाले लोग नगर निगम पर आरोप लगा रहे है. इनका कहना है कि श्मशान घाट की ज़मीन पर रसूखदार कब्जा करना चाहते हैं. जिसमें नगर निगम उन्हें फायदा पहुंचा रहे है. लोग नगर निगम से पिछले 15 दिनों से समिति के विकास के कागज मांग रहे हैं. दस्तावेज नहीं देने पर सबूतों के माध्यम से सच्चाई सामने लाई जाएगी.
बैकुंठधाम निर्माण समिति ने पहले दिन अनशन पर बैठते हुए लोगों ने श्मशान का भूमिपूजन किया. वहीं इस धरने का समर्थन करने कई लोग पहुंच रहे है. लेकिन देखना ये होगा कि ये अनशन कब तक चलता है. नगर निगम क्या विकास के दावों का दस्तावेज सामने ला सकती है. समिति के सदस्य इस शमशान घाट को रसूखदारों के कब्जा करने से बचा पाते है.