कर्नाटक के विजयपुरा जिले से चौंकाने वाली खबर आई है। यहां के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में मंगलवार शाम को हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया। उन्होंने जिले के चाडचन कस्बे की SBI शाखा में घुसकर बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया और 58 करोड़ रुपये का सोना और 8 करोड़ रुपये की नकदी लूट ली है। सभी बदमाश डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। उनकी तलाश जारी है।
बदमाशों ने पहन रखी थी सैन्य वर्दी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बदमाशों ने शाम को साढ़े 6 बजे उस समय धावा बोला, जब बैंक बंद हो चुका था और कर्मचारी अपना काम समेटकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी सैन्य वर्दी पहने बदमाश देसी पिस्तौल लेकर अंदर घुस आए। उन्होंने प्रबंधक, कैशियर और कर्मचारियों को धमकाया और उन्हें अलार्म बटन दबाने से रोक दिया। इसके बाद बदमाश लॉकर और अन्य जगह रखा सोना और 8 करोड़ की नदी को बैग में भरकर निकल गए।
महाराष्ट्र में मिली कार
वारदात के बाद बैंक कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ गहन जांच के लिए मौके पर पहुंच गए। बैंक कर्मचारी लूटे गए सामान और नकदी की सही मात्रा का आकलन कर रहे हैं। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि वारदात में इस्तेमाल की गई कार महाराष्ट्र के पंढरपुर में मिली है। अब कर्नाटक और महाराष्ट्र पुलिस का संयुक्त रूप से तलाशी ले रहे हैं।
जून में केनरा बैंक में हुई थी डकैती
कर्नाटक में यह बैंक डकैती की दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले जून 2025 में विजयपुरा के ही केनरा बैंक की शाखा में डकैती की थी। बदमाशों ने बैंक से 59 किलो गिरवी सोना और 5.2 लाख रुपये की नकदी लूटी थी। पुलिस ने केनरा बैंक डकैती के मामले में एक बैंक प्रबंधक समेत 3 प्रमुख संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार, मनागुली गांव स्थित केनरा बैंक शाखा के पूर्व प्रबंधक विजयकुमार मिरियाल इस डकैती के मास्टरमाइंड थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक