शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर गुंडागर्दी का खौफनाक मंजर देखने को मिला। मिसरोद थाना क्षेत्र में स्थित हाल ही में खुला मैजिक स्पॉट कैफे देर रात नकाबपोश बदमाशों के निशाने पर आ गया। मुंह पर कपड़ा और गमछा बांधे 20 से 25 बदमाश तलवार, डंडे और रॉड लेकर कैफे में घुसे और जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

READ MORE: MP में 21 साल बाद लौट रही सरकारी बसें: अगले साल से ‘जनबस’ सेवा शुरू, इंदौर से होगा शुभारंभ

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बदमाश काउंटर, शीशे, कुर्सी-टेबल, डिस्प्ले बोर्ड, कॉफी मशीन और अन्य सामान को निशाना बनाते रहे। तोड़फोड़ के साथ-साथ कैफे कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई। उस वक्त कैफे में मौजूद ग्राहक किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। घटना के बाद कैफे मालिक ने तुरंत मिसरोद पुलिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। 

READ MORE: बर्फीली हवाओं से ठिठुरा मध्यप्रदेश: 20 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट, राजगढ़ सबसे ठंडा 

कैफे के मालिक ने योगी, निखिल, अभिषेक सहित कई नामजद लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते यह हमला हुआ प्रतीत होता है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H