अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में नकाबपोश बाइकर्स लुटेरों तेंदुआड़ मार्ग पर फिल्मी अंदाज में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया है। बेखौफ लुटेरों ने पहले एक दंपति और उनके बच्चे को बाइक से नीचे गिराया और चाकू की नोक पर हजारों रुपये छीनकर भाग खड़े हुए।
चाकू अड़ाकर बैग छीन लिया
दरअसल गोदावल निवासी राजकुमार पटेल पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से घर जा रहे थे। तभी दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर अचानक धक्का दे दिया। जिससे दंपत्ति व बच्चा सड़क पर गिर पड़े। गिरते ही आरोपियों ने चाकू अड़ाकर बैग छीन लिया। जिसमें बच्चों की स्कूल फीस और अन्य जरूरी राशि थी। घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। कुछ दूर आगे बढ़ने पर यही बाइकर्स एक अन्य राहगीर को भी रोकते नजर आए, जहां उन्होंने चाकू दिखाकर उसकी जेब से नकद राशि लूट ली।
जमीन विवाद में दंबगोंं की मारपीट से घायल वकील की मौतः देर रात अस्पताल में तोड़ा दम, 6 लोगों पर
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
लूट की दो वारदात से क्षेत्र में दहशत है। पीड़ित दंपत्ति ने ब्यौहारी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने और चेकिंग बढ़ाने की बात कही है, हालांकि घटनाओं की बढ़ती संख्या यह साफ करती है कि ब्यौहारी क्षेत्र में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस को गंभीर कार्रवाई की आवश्यकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

