रायपुर। महामना आचार्य भिक्षु के 300वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर ABTMM द्वारा आयोजित 13 दिवसीय “ओम् भिक्षु” अखंड जाप के अंतर्गत 12 अक्टूबर 2025, रविवार को दोपहर 12 से 1 बजे तक एक घंटे का सामूहिक जाप सत्र तेरापंथ अमोलक भवन, सदर बाजार, रायपुर में संपन्न हुआ.

रायपुर महिला मंडल, तेरापंथ सभा, युवक परिषद, अणुव्रत समिति, कन्या मंडल और ज्ञानशाला की बहनों ने गणवेश में एकरूपता के साथ उपस्थित होकर भक्ति भाव से “ओम् भिक्षु” का जाप किया. उनके सामूहिक स्वर ने वातावरण को पवित्रता और आंतरिक शांति से भर दिया.
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ZOOM प्लेटफ़ॉर्म पर भी किया गया, जिससे अनेक बहनों ने ऑनलाइन जुड़कर इस आध्यात्मिक अनुभूति का हिस्सा बना. सत्र का समापन मंगलपाठ और आचार्य भिक्षु के चरणों में भावपूर्ण वंदना के साथ हुआ.
यह आयोजन आचार्य भिक्षु की साधना, अनुशासन और आदर्श जीवन के प्रति श्रद्धा का सजीव प्रतीक बना. “एक स्वर, एक भावना – ओम् भिक्षु की साधना” की भावना से यह सामूहिक जाप सत्र आत्मिक शांति और संगठन की शक्ति का सुंदर संगम बन गया.
अध्यक्ष – श्रीमती प्रमिला बरलोटा
मंत्री – श्रीमती ज्योति बैद
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें