भोपाल/जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बसंत पंचमी पर हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के 121 जोड़ों के सामूहिक विवाह को सामाजिक एकता की मिसाल निरूपित करते हुए नवदंपतियों को भावी जीवन के लिए बधाई दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना में 51-51 हजार रुपये की राशि के चेक भी भेंट किये। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने भी वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

सामूहिक विवाह समारोह में एक ही मंडप के नीचे 118 हिंदू जोड़ों का वैदिक रीति-रिवाज से विवाह और 3 मुस्लिम जोड़ों का निकाह मौलवियों ने संपन्न कराया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस एकता की सराहना की और कहा कि विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने सभी जोड़ों से देश और समाज के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपेक्षा की।

ये भी पढ़ें: दावोस की सफल यात्रा के बाद CM का जबलपुर में अभिनंदन: मुख्यमंत्री डॉ यादव बोले- व्यापार व्यवसाय के लिए हर देश भारत से जुड़ने के लिए प्रयासरत

इस कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक स्वस्तिवाचन और पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। वर-वधुओं ने जैसे ही एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, सीएम डॉ. यादव ने उन पर फूलों की वर्षा कर पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया। विवाह की खुशी में झूमते परिजनों के नृत्य ने समारोह की रौनक और बढ़ा दी।

ये भी पढ़ें: ‘सुभाष चंद्र बोस कांग्रेस अध्यक्ष बने रहते तो बांग्लादेश नहीं बनता’, CM डॉ मोहन-केंद्रीय मंत्री नड्डा ने नेताजी की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- भारत की सांस्कृतिक समृद्धि में बंगाली समाज का योगदान महत्वपूर्ण है

समारोह में स्वामी राघवदेवाचार्य और साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के साथ लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, सांसद आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू’, विधायक अशोक रोहाणी, डॉ. अभिलाष पांडे, नीरज सिंह और संतोष बरकड़े समेत कई प्रतिष्ठित नागरिक मौजूद रहे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m