हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के 2019-20 रिजल्ट और 2021 के परिणाम समेत कई मांगों को लेकर लंबे समय से छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज सोमवार को इंदौर में लोक सेवा आयोग के बाहर छात्रों का महाआंदोलन शुरू हो गया है. एमपीपीएससी के छात्रों का आरोप है कि 2019 से परीक्षाएं दे रहे हैं कि लेकिन आयोग परीक्षा परिणाम जारी नहीं कर रहा है.

मुख्यमंत्री शिवराज का फरमान- डीजीपी! झाबुआ एसपी को हटाओ, एक घंटे के अंदर निलंबन का आदेश हो गया जारी, कॉलेज में विवाद के दौरान छात्रों को दी थी गालियां, देखें VIDEO

दरअसल ओबीसी आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. छात्रों ने कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने अंतिम आदेश जारी किया. जिसमें कहा गया कि आदेश अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा प्रक्रिया आगे बढ़ा सकता है. स्टूडेंट के मुताबिक हाईकोर्ट स्पष्ट कर चुका है कि किसी भी भर्ती प्रक्रिया को नहीं रोका गया. आयोग चाहे तो अंतरिम आदेश का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित करवा सकता है.

MP BREAKING: अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, PSC परीक्षा की आयु सीमा में 3 साल की बढ़ोतरी, CM बोले- छात्रों के साथ अन्याय न हो इसलिए लिया यह फैसला

MPPSC के छात्र 4 साल से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लोक सेवा आयोग द्वारा कोई भर्ती पूरी नहीं की जा रही, न कोई परिणाम जारी नहीं किए गए. इसलिए सड़कों पर उतरना मजबूरी है. एमपीपीएससी छात्रों ने चेतावनी दी है कि 2 दिन के अंदर प्रक्रिया आगे बढ़ाने का लिखित आश्वासन ना देने पर उग्र आंदोलन होगा. परीक्षा परिणाम घोषित नहीं करने पर 21 सितंबर से अनशन करेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus