हेमंत शर्मा इदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. संक्रमण रोकने प्रदेश में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू जारी है. जनता कर्फ्यू का पालन कराने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन दिन रात लगे हुए हैं. इसके बाद भी शहर में बेशर्मी की हद तो तब पर हुई जब एक सरकारी कर्मचारी की बेटी की शादी धूमधाम से हुई. दुल्हन ने मंच से मेरा पिया घर आया ओ राम जी… गाने पर जमकर ठुमके भी लगाए. हालांकि इस पूरे मामले में फिलहाल शिकायत नहीं हुई है. वहीं शादी का वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
शहर में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी ने ही कोरोना महामारी रोकने जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी बेटी की शादी करते हुए नजर आए. शादी समारोह के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. समारोह में शामिल लोगों को सोशल मीडिया पर काफी अवहेलना का सामना भी करना पड़ रहा है.

देंखे वीडियो

गणेश नगर के एक गॉर्डन में हुई शादी
बता दें शादी समारोह की इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र गणेश बाग कॉलोनी गणेश नगर के एक गॉर्डन में हुआ है. जहां पीडब्ल्यूडी में कार्यरत राजू सोलंकी ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की. बकायदा स्टेज सजाया गया और परिवार के लोगों ने बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर जमकर डांस कर नियमों का माखौल उड़ाया है. मौका भले ही खुशी का हो लेकिन कोरोना महामारी के दौरान इस तरह का आयोजन किसी को जेल की हवा भी खिला सकती है. कलेक्टर मनीष सिंह ने 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू में सख्ती का ऐलान करते हुए कहा था कि शादी की तो एफआईआर दर्ज होगी.

कार्यक्रम किसकी अनुमति से हुआ
अब सवाल ये उठता है कि एक ओर जहां पुलिस बेवजह घूमने वाले लोगों को अस्थाई जेल पहुंचा रही है, वहीं शादी का आयोजन किसकी अनुमति से हुआ. क्या थाना क्षेत्र की पुलिस को इसकी भनक नहीं थी या प्रशासन के क्षेत्रीय अधिकारियों की मौन रजामंदी थी. खैर इस शादी से यह तो साफ हो गया कि उच्च पद पर बैठे अधिकारी कुछ भी कर सकते हैं. नियम कायदे तो केवल आम जनता के लिए ही बने हैं. केवल आम आदमी ही रोड पर पुलिस के डंडे खाता हुआ नजर आ रहा है.

देंखे वीडियो

गार्डन मालिक का शादी से इनकार
वहीं पुलिस पूछताछ में गार्डन के मालिक ने शादी से इनकार किया है अब पुलिस वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है. वहीं अब देखना ये होगा पुलिस और जिला प्रशासन इस मामले पर क्या कार्रवाई करती है.