8 killed in Tamil Nadu firecracker factory blast: तमिलनाडु में शनिवार को एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ. धमाके में फैक्ट्री में काम करने वाले आठ लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.
यह धमाका तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुआ. विस्फोट इतना शक्तिशाली बताया गया कि पटाखा फैक्ट्री के पास एक होटल की इमारत ढह गई और चार अन्य इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं, जिसमें कई लोग फंस गए.
पुलिस ने बताया कि अब तक गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां और बचाव दल मौके पर पहुंच गए. आग बुझाने और अंदर फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
मौके पर मौजूद जिलाधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मी अभी तक यह पता नहीं लगा सके हैं कि मलबे में कुल कितने लोग फंसे हैं. उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारण के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक