अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में किसानों की मेहनत और भरोसे पर उस वक्त आग लग गई, जब कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्सरहा बीज भंडार में धान से भरे गोदाम में भीषण आग भड़क उठी। धुएं के गुबार और लपटों ने देखते ही देखते लाखों रुपये के धान को राख में बदल दिया, जिससे न सिर्फ सरकारी व्यवस्था बल्कि धान खरीदी और भंडारण प्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए है।
MP में बारिश-ओले के बाद घना कोहरा: कल से नया सिस्टम होगा एक्टिव, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम
दरअसल बीज भंडार में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब धान से भरे गोदाम में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते वहां रखा धान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया जा सका, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
कुत्ते को जहर देकर मारने का आरोपः भूखे कुत्तों को जहर खिलाया, डॉग लवर ने थाने में की शिकायत
बोरियों से पत्थर कंकड़ निकलने का मामला उजागर हुआ था
आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। हालांकि जिस तरह से आग भड़की, उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन द्वारा मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि कि जिले में धान खरीदी को लेकर गड़बड़ियों के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में धान की बोरियों से पत्थर कंकड़ निकलने का मामला उजागर हुआ था।अब बीज भंडार में आग लगने की इस घटना ने संदेह को और गहरा कर दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


