अजयारविंद नामदेव, शहडोल। सोहागपुर SCEL क्षेत्र स्थित बंगवार अंडरग्राउंड माइंस के बंकर कोल यार्ड में लगी भीषण आग ने हालात गंभीर बना दिए हैं। पिछले 7 दिनों से कोयले में धधक रही आग करोड़ों रुपये के कीमती कोयले को राख में बदल रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रबंधन की ओर से आग पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

READ MORE: साइलेंट अटैक से बैंक मैनेजर की मौतः रात को सोए फिर नहीं उठ पाए, फोन स्विच ऑफ आने पर मकान मालिक ने देखा तो बिस्तर पर पड़े थे

सोहागपुर SCEL क्षेत्र स्थित बंगवार अंडरग्राउंड माइंस के बंकर कोल यार्ड में पिछले 7 दिनों से आग लगी हुई है।  स्थानीय कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने के बाद शुरुआती प्रयास कमजोर रहे और संसाधनों की कमी के चलते आग तेजी से पूरे यार्ड में फैल गई, सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घटनास्थल पर मौजूद पानी का टैंकर भी खाली पड़ा मिला, जो प्रबंधन की तैयारियों और सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। आग की लपटें और उठता काला धुआं अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहा है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और प्रदूषण से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

READ MORE: श्रद्धा पर भारी पड़ी सुरक्षा: काल भैरव मंदिर में महिला श्रद्धालुओं के साथ सुरक्षाकर्मियों ने की बदसलूकी, धक्का देकर जबरन निकाला बाहर, Video वायरल 

फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें नाकाफी हैं और करोड़ों का कोयला जलकर खाक हो रहा है। यदि स्थिति ऐसे ही बनी रही, तो यह आग क्षेत्र के लिए भारी आर्थिक नुक़सान और स्वास्थ्य संकट का कारण बन सकती है।स्थानीय लोगों  का कहना है कि लगातार फैलता धुआं बच्चों और बुजुर्गों के लिए गंभीर खतरा बन रहा है। वहीं माइंस में काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि यदि आग जल्द नहीं बुझाई गई, तो माइंस क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता है। आग गहराई तक पहुंच चुकी है और मशीनरी तथा अन्य संरचनाओं को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है।

वही इस पूरे मामले में उप क्षेत्रीय प्रबंधक अमलाई बंगवार दामिनी के संजय सिंह का कहना है कि कोयला रहता है तो कभी कभी आग लग जाती है, उसको बुझाया जाता है। वो  प्रोसेस है। वैसे कोई आग नहीं लगी है। मैं अभी पता किया हु मै वही बैठा हु बंगवार में , रही बात कोयले में आग लगने के वीडियो को तो वो पुरानी वीडियो है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H