सोहराब आलम/ मोतिहारी पूर्वी चम्पारण। ढाका अनुमंडल स्थित पावर ग्रिड में शनिवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गईं।

घना काला धुआं उठ रहा

वीडियो फुटेज में देखा गया कि पावर ग्रिड से तेज लपटें और घना काला धुआं उठ रहा था, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यह हादसा तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकता है।

हानि की कोई खबर नहीं

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही जोरदार आवाज सुनाई दी और बिजली सप्लाई तत्काल बंद हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने या जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं है।

उच्च स्तरीय जांच के आदेश

घटना की गंभीरता को देखते हुए सिकरहना के SDO और बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रिड को हुए नुकसान का आकलन करते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

बिजली आपूर्ति पर बड़ा असर

आग लगने के बाद ढाका अनुमंडल सहित आसपास के कई गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। बिजली विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था से जल्द आपूर्ति बहाल करने की बात कही है।