सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले के औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई। हरियाणा प्रशासन के अनुरोध पर दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) की छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर 53 में आईनॉक्स वल्र्ड इंडस्ट्रीज फेज 5 में लगी।
हरियाणा के दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है और उन्हें और इंजनों की जरूरत है और इसलिए उन्होंने दिल्ली से मदद मांगी क्योंकि यह जगह दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित है। फैक्ट्री कटलरी और अन्य स्टील के बर्तन बनाती है।
एक दमकल अधिकारी ने कहा कि दिल्ली दमकल सेवा ने एडीएम/कारखाने के मालिक के अनुरोध पर हरियाणा दमकल सेवा की मदद के लिए दमकल की 6 गाड़ियां भेजी हैं। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।