ढाका. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बीती रात बेली रोड पर ग्रीन कोजी कॉटेज नाम की एक 7 मंजिला बील्डिंग में आग लग गई. ये आग बील्डिंग के पहले माले पर स्थित बिरयानी रेस्टोरेंट में लगी. जिसने ऊपर की 3 मंजिलों को भी चपेट में ले लिया. इस हादसे में करीब 44 लोगों की मौत की खबर है.
वहीं इस दुर्घटना में करीब 70 से ज्यादा लोग बेहोश हो गए थे. जिन्हें रेस्टोरेंट से बाहर निकाला गया. ढाका मेडिकल कॉलेज और शेख हसीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी में घायलों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि दमकल की 10 गाड़ियां लगी होने के बावजूद आग पर काबू पाने में 2 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा.
ये आग गुरुवार करीब 10 बजे लगी. इस दौरान प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ-साथ लोगों ने भी आग में फंसे लोगों को बाहर निकाला. एंबुलेंस और प्राइवेट गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में जो लोग जिंदा बचे हैं उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें