दिल्ली में एक बार फिर आग लगने की सूचना मिली है. खबर है कि शाहबाद डेयरी इलाके में 130 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई है. झुग्गियों में आग लगने के बाद लोग इधर उधर भागते नजर आए. घटना रविवार रात 10 बजे की बताई जा रही है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़िया तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिशों में जुट गई है. हादसे में किसी के घायल या मरने की कोई सूचना नहीं है. 130 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई है. अभी हाल ही दिल्ली के अलीपुर में अग्निकांड हुआ था.

इससे पहले दिल्ली के अलीपुर में स्थित पेंट फैक्ट्री में भी इस तरह की भीषण आग लग गई थी जिसमें 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आग लगी उस वक्त मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे और आग लगने के बाद वो वहीं फंसे रह गए. इस दौरान आसपास के कुछ घर भी आग की चपेट में आ गए थे.

पुलिस ने फैक्टरी मालिक अशोक कुमार जैन के बेटे अखिल जैन (37) और प्लॉट की मालिक राजरानी (57) को गिरफ्तार किया है. हादसे में जान गंवाने वाले काठमंडी, सोनीपत निवासी अशोक ने राजरानी से जगह किराये पर ले रखी थी. वहीं, पुलिस को जांच में फैक्टरी से भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुआ है जो हादसे का कारण बना.

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इलाके का दौरान किया था और मतृकों के परिवारवालों के लिए मुआवजे ता ऐलान किया था. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि मामले की जांच की गई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.