बेंगलुरु. कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं दुकान मालिक समेत 4 अन्य लोग झुलस गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे दूसरे अस्पताल में रिफर कर दिया गया है. यह घटना शनिवार शाम बेंगलुरु के अनेकल स्थित तालुक के अट्टीबेले में हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब आगामी दिवाली के मद्देनजर एक मालवाहक वाहन से अट्टीबेले मुख्य सड़क पर स्थित रामास्वामी रेड्डी के गोदाम में पटाखे उतारे जा रहे थे. तभी अचानक पटाखों में विस्फोट हो गया और देखते ही देखते आग लग गई. इससे पटाखों से भरे डिब्बे जलकर खाक हो गए और गोदाम के अन्य हिस्सों में भी फैल गए. Read More- पॉवर सेंटर : ‘काबिल भ्रष्टाचारी’…’रिटायर्ड IAS की उलझन’…’जंगलराज’ !…’काउंटडाउन’…डांट डपट…नई पार्टी…- आशीष तिवारी

4 गाड़ियां जलकर खाक
इससे गोदाम के दरवाजे पर खड़ी 4 गाड़ियां भी जल गईं. मौके पर 5 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और आग पर काबू पा लिया गया. वहीं पटाखों के फूटने और उनकी रोशनी व तेज आवाज करीब एक किलोमीटर तक दिखाई दे रही थी.

कई ने भागकर बचाई अपनी जान
बेंगलुरु जिले के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालदंडी ने पुष्टि की कि दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की जलकर मौत हो गई. हालांकि बाद में मृतकों की संखया बढ़कर 12 हो गई. पुलिस के अनुसार, उन्हें बताया गया कि जब आग लगी तो गोदाम के अंदर कम से कम 20 कर्मचारी थे. लगभग 5 से सात लोग भागकर बाहर आए और खुद को बचाया. हमें उनमें से बाकी का पता लगाना है. हम उनकी पहचान करने की प्रक्रिया में हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें