नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस (CP) इलाके में स्थित गोपाल दास बिल्डिंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग की वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. Read More – सीएम अरविंद केजरीवाल ने ED को भेजा लिखित जवाब में कहा यह समन भी पिछले समन की तरह गैर कानूनी
मिली जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब 1 बजे गोपालदास बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई. देखते ही देखते बिल्डिंग के बाहर धुंए का गुबार नजर आने लगा. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
गनीमत ये रही कि इसके बाद इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गया. लोगों से इमारत से दूर रहने को कहा गया है. आग पर काबू पाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी. दमकल विभाग के अलावा वहां रेस्क्यू के लिए भी अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया गया है. इस इमारत में कई दफ्तर हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक