हैदराबाद के एक अस्पताल में शनिवार को भीषण आग लग गई. अस्पताल में कई मरीजों के फंसे होने की आशंका है. हालांकि, आग को बुझाने की कोशिश जारी है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची है. यह आग हैदराबाद के अंकुरा अस्पताल की बिल्डिंग में लगी है.

बताया जा रहा है कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है. 10वीं मंजिल पर प्लास्टिक सामग्री थी, जिसके कारण भीषण आग लगी. आग पांचवीं मंजिल से दसवीं मंजिल तक फैल गई है. अस्पताल में ज्यादातर गर्भवती महिलाएं और बच्चे हैं, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इन सभी को वहां के स्टाफ ने बाहर निकाला है या नहीं. यह भी पता चला है कि अस्पताल के ऊपर छत पर कुछ नर्सें हैं.

मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. बताया जा रहा कि अस्पताल के अंदर मौजूद स्टाफ ने मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. इस भयानक आग से अस्पतला के कुछ हिस्सों में सब कुछ जलकर राख हो गया है.