सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। हसखेड़ी गांव में गेहूं की खड़ी फसल में भीषण आग लग गई। आग से 15 से 20 बीघा में फसल जलकर राख हो गई। आग लगते ही किसानों में चीख पुकार मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद किसानों ने आग पर काबू पाया।

आग लगने की वजह का अभी पता नहीं लग पाया है। आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई थी, लेकिन किसानों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की टीम काफी देरी से पहुंची। हालांकि, किसानों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया।

गेहूं खरीदी में धांधली: पोर्टल पर 2489 क्विंटल दर्ज, मौके पर मिला 6743 क्विंटल गेहूं, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

तीन किसानों की फसल हुई चौपट

आग की चपेट में आने से हसखेडी गांव के तीन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। किसान समशेर सिंह, हरजीत सिंह, जशवंत सिंह के खेतों में आगजनी की घटना हुई है। घटना के बाद अभी तक जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H