बलौदाबाजार। कलेक्टर कार्यालय रोड में एक बडा़ हादसा हो गया. एक सरकारी गाड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना के काफी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन गाड़ी जलकर खाक हो गई.
आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. पहले लोग गाड़ी को लेकर अलग-अलग विभाग का नाम बता रहे थे. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि पॉलिटेक्निक कॉलेज भाटापारा की गाड़ी थी, जिसमें वहां के अधिकारी किसी काम से बलौदाबाजार आ रहे थे. इस दौरान आग लगी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले आग पर काबू पाने का प्रयास वाहन चालक ने किया, लेकिन नहीं पाने पर वहां से चले गए. वहीं लोगों ने शासकीय वाहनों के रखरखाव पर सवाल उठायें हैं. देखना अब यह है कि जिम्मेदार अधिकारी अब शासकीय वाहन की नियमित जांच कराते हैं या नहीं. साथ ही वाहन में अग्निशमन यंत्र भी नहीं था, जो लापरवाही को उजागर करता है.
देखिए ये वीडियो-
CG BREAKING: कांग्रेस विधायक मिले कोरोना पॉजिटिव, बिगड़ी हालत, AIIMS में चल रहा इलाज
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक