जालंधर, पंजाब। जालंधर जिले की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. यहां फोकल पॉइंट के साथ लगते गदईपुर में आज गुरुवार सुबह एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई. आग के कारण फैक्ट्री के अंदर रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया है. हालांकि राहत की बात ये रही कि आग के कारण कोई जनहानि नहीं हुई. प्लाईवुड फैक्ट्री में कच्चा और तैयार माल रखा हुआ था, जो आग लगने के कारण पूरी तरह से जल गया है. इससे फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं फैक्ट्री के अंदर रखी हुई मशीनों को भी नुकसान पहुंचा है.

आग लगने के कारणों का पता नहीं

प्लाईवुड फैक्ट्री में आग कैसे लगी, इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग की यह घटना गदईपुर की गली नंबर 4 में सामने आई. बता दें कि आग लगने की भनक जैसे ही फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को लगी, तो वे पहले खुद से ही आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग फैलती ही जा रही थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां फैक्ट्री में पहुंच गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी.

ये भी पढ़ें: संगरूर लोकसभा उपचुनाव: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया रोड शो, AAP उम्मीदवार गुरमेल सिंह को जिताने की अपील, भ्रष्टाचार पर कहा – ‘सबको अंदर करेंगे’

आग पर पाया गया काबू

फायर ब्रिगेड कर्मचारियों का कहना है कि आग की लपटें इस लिए निकल रही हैं कि प्लाईवुड को बनाने के लिए जो केमिकल इस्तेमाल किया जाता है, वह बहुत ज्वलनशील होता है. पानी के कारण ऊपर से लपटें बुझ जाती हैं, लेकिन नीचे आग जलती ही रहती है. इसे पूरी तरह से बुझने में समय लगेगा. फैक्ट्री में पड़ी लकड़ी की आग को बुझ गई है, लेकिन अब भी वह धीरे-धीरे सुलग रही है. हालांकि आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है.

ये भी पढ़ें: बारिश और तेज हवाओं के बीच कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग धराशायी, लाखों का नुकसान, सारे आलू भी खराब