अमित पंवार, बैतूल। सारनी थाना क्षेत्र में गैस रिफिलिंग के दौरान एक कार में लगी भीषण आग लग गई है। कार में आग लगने के बाद एक दुकान में भी आग लग गई। आग लगने के बाद आस-पास अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि साइकल स्टोर संचालक रसोई गैस सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग कर रहा था। इस दौरान यह हादसा हुआ।

बीच सड़क महिला ने दिया बच्चे को जन्म: परिजन दो घंटे तक करते रहे जननी एक्सप्रेस का इंतजार, ड्राइवर बोला- टाइम नहीं है

रसोई गैस सिलेंडर से अवैध रिफिलिंग का खुलासा

बताया जा रहा है कि पिछले कई सालों से इसी तरह वाहनों में गैस रिफिलिंग की जा रही थी। आग लगने की सूचना के बाद सारनी ,घोड़ाडोंगरी, शाहपुर और बैतूल से फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। घटना बगडोना क्षेत्र के मुख्य बाजार की है।वाहनों में गैस रिफिलिंग के लिए अवैध तरीके से रसोई गैस के इस्तेमाल का भी खुलासा हुआ है। व्यापारियों ने साइकल स्टोर संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H