नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक तीन मंजिला बिल्डिंग में आग लग गई. दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाने में जुटी है. इस दौरान 26 लोगों की मौत हो गई है.
वहीं, 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है. परफ्यूम और देसी घी होने की वजह से आग ने तेजी से और गोदाम को अपनी चपेट में लिया.
फायर विभाग को 4:45 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी. फायर ब्रिगेड की टीम के साथ साथ मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई है.
बिल्डिंग में लगे खिड़कियों के शीशे को तोड़ कर लोगों को निकाला गया. फिलहाल आग बुझाने का काम चल रहा है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.