हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर स्थित एक इलेक्ट्रिक शॉप में आज भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मामले की सूचना पर एमआईजी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कवायद जारी है।
घटना पाटनीपुरा चौराहे की है। यहां स्थित एक इलेक्ट्रिक शॉप में अचानक आग लग गई। इससे दुकान में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए। दमकल कर्मी आग बुझाने की कवायद कर रहे हैं। फिलहाल आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।