Kanpur Dehat. कानपुर देहात के खानचंद्रपुर-मटियामऊ रोड पर स्थित आरपी पॉली पैक प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण टीनशेड ढहने से दस मजदूर मलबे में दब गए. घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों के बीच अज्ञात कारणों से आग भड़क गई. आग तेजी से फैलने लगी, जिससे तेज धमाकों की आवाजें आईं और टीनशेड ढह गया. मलबे में दबे मजदूरों को निकालने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. दमकल की छह गाड़ियों ने चार घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ें – एक झटके में 4 जिंदगी तबाहः खड़े ट्रक में जा घुसी कार, मौके पर ही चार लोगों की मौत, जानिए कहां हुआ हादसा

आग की लपटों के कारण अंदर जाने में किसी को साहस नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी आलोक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल अकबरपुर भेजा गया, जहां से कुछ गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक