जुबैर अंसारी /सुपौल। जिले में नशा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक बड़ी सफलता मिली है। बलुआ बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष अभियान चलाकर 1718.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई के दौरान एक पिकअप वाहन भी जब्त किया गया, जबकि गांजा तस्कर मौके से फरार हो गया।

वाहनों की जांच शुरू की

यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) त्रिवेणीगंज विभाष कुमार के नेतृत्व में की गई। मिली गुप्त सूचना के अनुसार, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ एक वाहन के माध्यम से बलुआ क्षेत्र से गुजरने वाला था। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस ने विशेष टीम गठित कर क्षेत्र में वाहनों की जांच शुरू की।

कैसे हुआ खुलासा?

बलुआ थाना क्षेत्र के 58RD से पश्चिम बड़ी नहर के पास जैसे ही पुलिस ने वाहन जांच शुरू की, एक पिकअप चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें रखे बोरों में संदिग्ध सामग्री नजर आई।

46 बोरों में मिलो गांजा

अधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत जांच की गई, जिसमें कुल 46 बोरों में 1718.5 किलोग्राम गांजा पाया गया। गांजे की यह भारी खेप अवैध रूप से कहीं भेजी जा रही थी, जिसकी कीमत बाजार में करोड़ों रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इस मामले में बलुआ बाजार थाना कांड संख्या 31/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। फरार तस्करों की पहचान कर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही, गांजा तस्करी से जुड़े ‘बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज’ यानी सप्लाई चेन की भी जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक की सराहना

सुपौल पुलिस अधीक्षक सरथ आर.एस. के नेतृत्व में जिले में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। बलुआ पुलिस की यह कार्रवाई उस अभियान का हिस्सा है जो मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नकेल कसने के लिए चलाया जा रहा है।