मुंबई. भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन बेहद खास है. टीम के महान खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई में हुआ था. सचिन ने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपने रिटायरमेंट तक क्रिकेट जगत में छाए रहे.

सचिन तेंदुलकर ने लगभग 24 साल के करियर में सचिन 782 बार बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34 हजार से ज्यादा रन बनाए, 100 शतक और डेढ़ सौ से ज्यादा अर्धशतक जड़े हैं. सचिन ने अपने करियर में एक साल के लगभग हर दिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला. उन्होंने दो सौ से ज्यादा विकेट भी लिए. सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच देश के लिए खेले हैं. इनकी 329 पारियों में 33 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 15921 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सचिन का सर्वाधिक स्कोर 248 रन है. 51 शतक, 6 दोहरे शतक और 68 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं.

बता दें कि भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी हैं. सन् 2008 में वे पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किए जा चुके है.

भारतीय दिग्गज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं. तेंदुलकर ने जन्मदिन पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियों में वो मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने वायरस से पीड़ित होने पर उनका ख्याल रखा पिछले महीने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव आ गए थे.