दीपक कौरव, नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिला कोर्ट (Narsinghpur District Court) में चपरासी और ड्राइवर के 3 पदों सहित कुल 9 पदों पर वेकैंसी निकली है। जिला कोर्ट में रविवार को प्यून और ड्राइवर बनने के लिए बेरोजगारों का मेला (unemployed fair) लग गया। कुल 9 पदों पर रविवार को इंटरव्यू होने थे। फोर्थ ग्रेड के इन पदों के लिए 6973 बेरोजगार युवा पहुुंचे। इन पदों के लिए अनिवार्य योग्यता 8वीं और 10वीं पास है, लेकिन लाइन में मास्टर डिग्रीधारी भी सैंकड़ों बेरोजगार युवा पहुंचे। चपरासी की नौकरी पाने के लिए दूर-दूर से हजारों मास्टर डिग्रीधारी भी साक्षात्कार देने के लिए न्यायालय परिसर पहुंचे।
इसे भी पढ़ेः एमपी विधायक के बिगड़े बोले, कहा-आरटीआई लगाने वालों के बड़े शहरों में हो जाते है मर्डर, See Video
दरअसल रसिंहपुर न्यायालय में चपरासी और ड्राइवर के 3 पदों सहित कुल 9 रिक्त पदों को भरने के लिए निकली भर्ती निकली है। इन 9 पदों के लिए 6973 युवकों ने जिले सहित अन्य जिले के युवाओं ने फार्म भरे हैं। यह चयन प्रक्रिया न्यायालय में 25 दिसंबर और 26 दिसंबर को आयोजित की गई। जिसमें करीब सात स्थान पर अभ्यार्थियों के इंटरव्यू के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए थे।
साक्षात्कार देने आए करेली निवासी अभिनंदन कौरव दो मास्टर डिग्री की है। इंग्लिश विषय से MA किया है। साथ ही M.ED किया है> बीएससी आदि अनेक डिग्रियां की हुई है। चपरासी पद के लिए इंटरव्यू देने आए हैं। प्राइवेट एवं सरकारी स्थानों पर बेरोजगारी बहुत है अन्य स्थानों पर स्थाई रूप से कार्य करने का मौका नहीं मिलता। सरकारी नौकरी में यह है कि स्थाई रूप से लंबे समय तक ही के स्थान पर कार्य करने का मौका मिलता है।
MA पास विकलांग भी पहुंचा साक्षात्कार देने
चपरासी पद के लिए साक्षात्कार के लिए विकलांग भी पीछे नहीं हैं। एक पैरों से विकलांग बेरोजगार भी साक्षात्कार देने पहुंचा। विकलांग युवक ने बताया कि मैंने MA सोशलॉजी से पढ़ाई की है। मैं यहां पर चपरासी के पद के लिए इंटरव्यू देने आया हुआ हूं। नौकरी मिल ही नहीं रही है। 2 साल कोरोनावायरस में गए 3 साल चुनाव में चले गए। नौकरी कहीं नहीं मिल रही है मजबूरी में चपरासी की नौकरी के लिए फार्म भरा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक