रायपुर। कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया नई दिल्ली में लेखक शिव ग्वालानी की दूसरी किताब मास्टर आफ ऐवरीथिंग WD का विमोचन कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया (संविधान क्लब) नई दिल्ली के डिप्टी स्पीकर हाल में शदाणी दरबार रायपुर(छ.ग) के संत युद्धीष्ठिर लाल ने देश के प्रसिद्ध प्रकाशकों, देश के प्रसिद्ध साहित्यकारों, देश के प्रसिद्ध अफसरों और लेखकों के साथ मिलकर किया.
इस किताब का प्रकाशन और वितरण ऐम्पटी केनवास पब्लीशर नई दिल्ली ने किया है. लेखक ने बताया की ऊनकी किताब विभाजन की त्रासदी और हाई कोर्ट के सच्चे धटनाक्रम को दर्शाती है. युवाओं को जीवन की असफलता की राह से निकलकर सफलता की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.
कांस्टीट्यूशन क्लब आफ इंडिया में आयोजित इस पुस्तक विमोचन समारोह में देश के प्रसिद्ध प्रकाशन संस्थान शामिल हुए. इनमें से नई दिल्ली के बल्देव वर्मा जो की इंडिया बुक के डिस्ट्रीब्यूटर हैं. कल्पना शुक्ला फाउंडर आफ नालेज वर्ल्ड पब्लीशर और के.के सक्सेना फाउंडर आफ आकार बुक्स ने समारोह को संबोधित किया.
सिंधी साहित्य अकादमी नई दिल्ली के अध्यक्ष सुरेश खत्री (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त), इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने, सेन्ट्रल कौंसिल मेम्बर अनुज गोयल, अतुल अग्रवाल,चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की गुड़गांव शाखा के अध्यक्ष धीरज शर्मा , पूर्व इनकम टैक्स ट्रीब्युनल मेम्बर रहे सीए डॉ राकेश गुप्ता, सी ऐ सौरभ देशमुख (I.A.S.) और दो बार के रायपुर (छ.ग)शहर से पार्षद रहे आंनद कुकरेजा ने भी समारोह को संबोधित किया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से शदाणी दरबार के संत युद्धिष्ठीर लाल ने कहा की लेखक शिव ग्वालानी ऐक प्रगति शील लेखक हैं जो संवेदन शील विषयों पर लिखते हैं. इनकी किताबें जनमानस को प्रभावित करती हैं. कश्मीर पर आधारित इनकी पहली किताब के कथानक से प्रभावित होकर जम्मू कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री रहे डा. फारुख अब्दुल्ला लेखक के घर आये थे और हिंदू मुस्लिम ऐकता का संदेश दे गए थे.
डायमंड पाकेट बुक्स के संचालक नरेंद्र वर्मा ने छत्तीसगढ़ के लेखक शिव ग्वालानी की किताब के विमोचन की बधाई देते हुये कहा की प्रसिद्ध लेखक सुरेन्द्र मोहन पाठक ने उनकी किताब के कथानक के लिए उन्हें बधाई प्रेषित की है.
ऐम्पटी केनवास पब्लीशर के संचालक रवि सेठी ने समारोह को संबोधित करते हुये बताया की मास्टर आफ ऐवरीथिंग WD किताब अमेजन , फ्लीप कार्ट के साथ देश के प्रसिद्ध बुक स्टोर में उपलब्ध है और विमोचन होते ही ईस किताब की 1500 प्रतियां पूरे देश में वितरित हों जायेंगी जिनके ऐडवांस आर्डर आ चुके हैं.
रवि सेठी ने कहा की यह किताब अपने कथानक के कारण ऐक मिरेकल है , ईसका कथानक जनमानस को प्रभावित करेगा.
कांस्टीट्यूशन क्लब के डिप्टीस्पीकर हाल में अरुण गुप्ता, फाउंडर आफ क्यू फोर्ड बुक्स के साथ प्रकाश बुक्स ईंडिया, अजय पाकेट बुक्स, ओम सांई टेक, पुष्पक सेल के प्रतिनिधियों ने भी शिरकत की.
कार्यक्रम का संचालन सी.ऐ रवि ग्वालानी ( प्रदेश अध्यक्ष सिंधी कौंसिल आफ ईंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़) ने और आभार प्रदर्शन सादत अनवर ने किया.
डा.फारुख अब्दुल्ला (जम्मू कश्मीर के तीन बार मुख्यमंत्री ) ने फोन पर स्वास्थ्य गत कारणों से समारोह में शिरकत न कर पाने की बात कही और कश्मीर से लेखक को बधाई संदेश प्रेषित किया.
कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) से युवा उभरती लेखिका ‘जितावती दास’ विशेष रुप से आई थी और उन्होंने अपनी लिखी हुई किताब ‘विशुद्ध प्रेम’ जिसे नेशन प्रेस ने प्रकाशित किया है मंचस्थ माननीयों के साथ संत जी को समर्पित की.
लेखक शिव ग्वालानी की मास्टर सीरीज की तीसरी किताब मास्टर आफ यूनिवर्स WD जो की मुम्बई अंडरवर्ल्ड पर आधारित है के पोस्टर ब्रोशर का भी विमोचन सम्मानित मंच ने किया
लेखक ने बताया की इस किताब का विमोचन आगामी नव वर्ष 2024 की 26 जनवरी को मुम्बई में प्रेस क्लब आफ ईंडिया (चर्च गेट वी. टी) में संजय राउत (राज्यसभा सांसद शिव सेना ऐवं संपादक सामना), बहन प्रियंका चतुर्वेदी (राज्य सभा सांसद शिवसेना) , और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कर कमलों से कराने का प्रयास कर रहे हैं. लेखक ने कहा की बाला साहेब ठाकरे जैसा व्यक्तित्व और व्यंगकार देश में होना मुमकिन नहीं है. अनेक गणमान्य हस्तियां समारोह में उपस्थित थे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें