Bihar Government Teacher: बिहार शिक्षा विभाग सरकरी स्कूलों की स्थिति में व्यापक सुधार को लेकर लगातार कदम उठा रहा है। स्कूल में बच्चों की उपस्थिति नियमित करने के साथ-साथ शिक्षकों की मौजूदगी पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में अब विभाग ने फैसला लिया है कि सभी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति फोटो युक्त बायोमीट्रिक से लगेगी। इसकी शुरुआत एक दिसंबर से ही की जाएगी।

स्कूल की दीवारों पर महापुरुषों के स्लोगन लिखेंगे जाएंगे
इसको लेकर विभाग द्वारा जल्द एक एसओपी बनाया जाएगा। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सभी स्कूलों में वॉल पेंटिंग का काम होगा। इसे लेकर विभाग ने तैयारी कर ली है। इसमें विभाग द्वारा तय किया जाएगा कि किस क्लास में किस तरह की पेंटिंग होगी? स्कूल की दीवारों पर महापुरुषों के स्लोगन भी रहेंगे। इसे लेकर सभी स्कूलों को पत्र भेजा जाएगा।

पहले दिन से नए स्कूल बैग और किताब लेकर पहुंचे छात्र
स्कूल टाइमिंग को लेकर भी विभागीय स्तर पर काम हुआ है। ऐसे स्कूल जहां कक्षा कम है, उनके हेडमास्टर ही शिक्षकों के लिए फलेक्सिवल टाइमिंग सेट करेंगे। ताकि शिक्षकों को परेशानी नहीं हो और बच्चे भी पूरी क्लास कर सके। उन्होंने कहा कि नए साल से पोषक, किताब एवं बैग की राशि एक साथ दी जाएगी। ताकि सरकारी स्कूल के बच्चे भी निजी स्कूल की तरह पहले दिन से अपने नए पोशाक, किताब और बैग लेकर स्कूल पहुंचे।

क्लास में मोबाइल नहीं देखें शिक्षक
एस. सिद्धार्थ ने कहा कि क्लास में शिक्षक मोबाइल नहीं देखें। जल्द विभाग एक एसओपी बनाएगा, जिसके माध्यम से बच्चों की शिकायत को सुलझाया जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें