maner robbery businessman मनेर। चार दिन पूर्व छितनावा के पास नई सड़क उसरी-छितनावा मार्ग पर बाइक सवार अपराधियों के द्वारा कार सवार किराना के थोक व्यवसायी दोस्तनगर के निशांत से लूट के प्रयास व गोली मारकर घायल मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड ड्राइवर समेत तीन लोग गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक दिन पूर्व व्यवसायी के कार ड्राइवर व मास्टरमाइंड शेरपुर के विनय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान भोजपुरी सुरौंदा के रहने वाले विशाल कुमार व दीपक कुमार बताया गया। जिसके पास से आर 15 एक बाइक जब्त किया है।

और भी हा सकतें है गिरफ्तार…


मामले में पटना सिटी एसपी पश्चिम शरथ एसआर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी। इसके अलावा एसपी ने बताया कि कई अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है। जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। इसके अलावा गोली चलाने वाले हथियार की बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है। मौके पर डीएसपी साइबर क्राइम संगीता, थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार, एडिशनल थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, पीएसआई अफसर अली सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।