रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने अजीत जोगी और कांग्रेस के बीच चल रही धींगामुश्ती को नया राजनीतिक एंगल दे दिया है. भाजपा ने एक तीर से दो निशाने लगाते हुए सोशल मीडिया पर “करो तूफानी” शीर्षक से एक पोस्टर जारी किया है,जिसमें अजीत जोगी और कांग्रेस दोनो को घेरा है. भाजपा ने सवाल उछालते हुए कहा कि जब अजीत जोगी ने राजनांदगांव से चुनाव लड़ने की बात कही थी तो भाजपा और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उनके इस फैसले का स्वागत किया था. अब कांग्रेस भी क्यों नहीं जोगी को भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र औऱ कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता टीएस सिंह देव के विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर से  लड़ने का न्यौता देकर उन्हें सीधा चुनौती देती है.

भाजपा ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जोगी की पार्टी कांग्रेस की ही बी टीम है. भाजपा ने सोशल मीडिया पर बकायदा सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इन दोनों पार्टियों के बीच अंदरखाने कुछ नहीं चल रहा है तो सीधा-सीधा कांग्रेस को अजीत जोगी को चुनौती देना चाहिए. कांग्रेस आखिर क्यों नहीं भाजपा की तरह हिम्मत दिखाती है और जोगी को सीधा सीधा अपने पार्टी के दिग्गज नेताओं की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती देती है.

भाजपा ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस और अजीत जोगी दोनों को कठघरे में खड़ा किया. पार्टी ने कहा कि जनता अब अजीत जोगी और कांग्रेस की धींगामुश्ती से तंग आ गई है. अब वक्त आ गया है कि पार्टी कुछ तूफानी करते हुए जोगी को अपने प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की परंपरागत विधानसभा सीट से लड़ने की चुनौती दे. इससे साफ हो जाएगा कि दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप सिर्फ दिखावा नहीं बल्कि वाकई में असली हैं. वैसे भाजपा के इस मास्टरस्ट्रोक से कांग्रेस औऱ अजीत जोगी दोनों फिलहाल चारों खाने चित हो गए हैं.